धनबाद:नन्हे खान को गोली मारने और सहयोग करने वाले शूटर सहित 7 अपराधी गिरफ्तार,पिस्टल,गोली और बम बरामद
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में चर्चित जगह वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के सहयोगी और जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्याकांड मामले में शूटर सहित 7 अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आया।और ये खुलासा भी हो गया कि ये लोग गैंग बनाकर शहर में दहशत फैलाना चाहते हैं।इस सम्बंध में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।वहीं गिरफ्तार अपराधियो के पास से दो पिस्टल,आठ बम,आठ मोबाइल, छह गोली बरामद किया गया है।प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया कि इस हत्या के मामले में अब तक दस लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।तीन गिरफ़्तारी पहले हुई थी,सात गिरफ़्तारी 30 नवंबर को हुई।एसएसपी ने कहा कि हत्या में प्रयुक्त दो हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।साथ ही आठ बम,आठ मोबाइल और छह गोली बरामद की गई है।जिन लोगों की गिरफ़्तारी हुई है,उनमें राशिद हुसैन,अरशद खान, सद्दाम कुरैशी, विक्की अंसारी,मोहम्मद अनवर,शहबाज खान,आजाद आलम शामिल हैं।उन्होंने बताया कि विक्की और अनवर ने नन्हे खान को गोली मारी थी,बाकी लोग सहयोगी हैं।उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एएसपी की देखरेख में छह टीम काम कर रही है और हर दिन कुछ न कुछ सफलता मिल रही है।उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में जमीन का मामला भी सामने आया है, इस मामले को भी देख रहे हैं।पत्रकारो ने द्वारा यह पूछने पर कि प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती दी है,एसएसपी ने कहा कि जो भी कानून हाथ में लेगा,उसे कानून के अनुसार सजा मिलेगी।बता दे कि 24 नवंबर को वासेपुर में नन्हे खान की गोली मारकर हत्या की गई थी।