राँची पुलिस के जवान संतोष के बहादुरी पर डीजीपी ने 10 हजार देकर किया सम्मानित,कहा सभी पुलिस कर्मी बहादुर बन जाएं तो अपराध नियंत्रित होगा
राँची।राजधानी राँची पुलिस के जवान जो कि पीसीआर-19 में तैनात संतोष कुमार की बहादुरी का चर्चा पूरे पुलिस महकमे में हैं। उनके साहसिक कार्य के लिए झारखण्ड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने संतोष कुमार को 10 हजार देकर सम्मानित किया है।डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि सभी पुलिस कर्मी इस तरह बहादुरी का परिचय देंगे तो जरूर अपराध नियंत्रण में होगा।उन्होंने कहा सन्तोष कुमार के साहसिक कार्य के लिए प्रसंसा किये और इनाम दिए।उन्होंने कहा राज्य की अन्य पुलिसकर्मियों से अपील की है अपने कार्यों को बेहतर से बेहतर करें।गुरुवार को नामकुम थाना परिसर में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने सम्मानित किया था
बता दें कि ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे संतोष कुमार ने धुर्वा थाना क्षेत्र में दो लोगों को आपस में विवाद देखा तो उन्हें समझाया। समझाकर जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़े तो उन्हें गोली चलने की आवाज आई। मुड़कर देखा तो विवाद कर रहे एक व्यक्ति ने दूसरे को जांघ पर गोली मारी दी। ऑफ ड्यूटी होने के बावजूद संतोष कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए गोली चलाने वाले आरोपी द्वारिका सिंह को पिस्टल एवं चाकू के साथ दबोच लिया।वहीं घायल विमल कुमार महली को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया। उनके इस साहसिक कार्य के लिए गुरुवार को नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में नामकुम थाना में संतोष कुमार को शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया था।वहीं शुक्रवार को झारखण्ड के डीजीपी ने भी 10000 रुपए देकर सम्मानित किया।