बच्चे को खाना खिलाते पुलिसकर्मी की वायरल खबर देख खुश हुए डीजीपी, पुरस्कृत करने और मिलने की जताई इच्छा
राँची। राँची लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए राँची पुलिस भी मसीहा बनकर सामने आये हैं। राँची जिले में कई थाना के पुलिस अधिकारी अपने स्तर से जरुरत मन्द लोगों की सेवा में रात दिन लगें है हजारों लोगों को खाना खिला रहें। वहीं लोअर बाजार थाना के पीएसआई शिवनारायण तिवारी ने भी अपना कर्त्तव्य निभाते जरूरतमन्द लोगों को भोजन करा रहे हैं कल दोपहर में भोजन कराते समय चर्च रोड में फूटपाथ पर रह रहे एक बच्चे पर नजर पड़ा। शिवनारायण तिवारी ने देखते ही उस बच्चे को अपने हाथों से खाना खिलाने लगे। उनका बच्चे को खिलाने वाला दैनिक अखबार प्रकाशित खबर फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ।
अब खबर जब पुलिस के अच्छे कामों का हो तो नजर बड़े अधिकारियों का रहेगा ही। इसी बीच खबर डीजीपी महोदय तक पहुंचा। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर बच्चे को खाना खिलाने पुलिस पदाधिकारी का जानकारी राँची पुलिस से मांगे और उन्होंने लिखा है। राँची पुलिस से अनुरोध करता हूँ, जो एक अच्छा इंसान है। मैं उनसे मिलना चाहता हूं और उनके महान कार्य की सराहना करता हूँ। साथ ही एक ट्विटर यूजर ने कहा कि ऐसे अच्छे पुलिसकर्मियों पुरस्कार देनी चाहिए इसपर राज्य के डीजीपी श्री एमवी राव ने लिखा कि जब झारखण्ड पुलिस द्वारा इन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा तब इनका फोटो नाम के साथ पोस्ट किया जाएगा। आगे उन्होंने लिखा कि यह शायद लॉकडाउन के हटने के बाद हो।