देवघर:चोरों ने गिरिडीह एसपी के बंद घर को निशाना बनाया,घर का ताला तोड़ चोरी कर ली,पुलिस छानबीन में जुटी है

देवघर।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के एसपी अमित रेणु के घर को चोर ने निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक देवघर जिले के बरमसिया के विधूभूषण सरकार रोड स्थित एसपी अमित रेणु के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना में शामिल चोरों को पकड़ने में जुटी है।

एक सोने की अंगूठी समेत कई अन्य सामान ले गए चोर:

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर बीस हजार रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और एक कलाई घड़ी ले गए। घर में पिछले दस दिन से ताला लगा था। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

error: Content is protected !!