देवघर के कपड़ा व्यवसायी लूटकांड में शामिल दो अपराधी और लूट की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार

देवघर। देवघर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अश्विनी सिन्हा ने पीसी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मारगोमुंडा थाना के पंदनिया पुल के पास 17 मई को कपड़ा व्यवसायी मो. शहाबुद्दीन से लूट मामला का खुलासा किया गया है. एसपी ने कहा कि इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर बोगैया गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान दो अपराधियों सुमन यादव और अमित कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूट के पैसे 4 लाख 7 हजार 4 सौ रुपये बरामद किये गए हैं. अपराधियों ने लूट के पैसे सैप्टिक टैंक में छिपाकर रखे थे। अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

वहीं देवघर पुलिस ने दूसरे मामले का भी खुलासा किया है। एसपी अश्विनी सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पालाजोरी के भुरकुंडी पुल के पास शुक्रवार रात डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 36 हजार 450 रुपये के साथ एक देशी कट्टा, एक गोली, तीन चाकू, 5 मोबाइल, विदेशी शराब, तीन बाइक और एक लाठी बरामद की गई है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंखाला जा रहा है।पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।

error: Content is protected !!