दीवार ढहने से महिला की दबकर मौत, मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’, मंडराया कई लोगों पर संक्रमण का खतरा

जमशेदपुर। जमशेदपुर के बागबेड़ा में दीवार गिर गयी. इस घटना में महिला की मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब 1 बजे की बतायी जा रही है. बागबेड़ा गांधीनगर निवासी सूरज पात्रा की 60 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी नहाने के बाद अपना कपड़ा सुखाने के लिए पड़ोसी की दीवार के पास गयी थी. इसी बीच पड़ोस में रहने वाले श्याम साव नामक व्यक्ति की घर की दीवार अचानक से गिर गयी. इससे वह दब गयी. जब तक उसको निकाला जाता और तत्काल टीएमएच ले जाया जाता, तब तक अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो चुकी थी. जो दीवारी गिरी, वह 45 साल पुरानी दीवार थी, जिसमें दरार आ चुकी थी. सरस्वती देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के पहले कोरोना की जांच की गयी, जिसमें वह भी कोरोना पोजिटिव पायी गयी. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. इस घटना से सनसनी फैल गयी है. वैसे कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद परिवार के लोग सदमा में आ गये थे. उक्त महिला का बेटा करीब दस साल पहले भी एक सड़क हादसे में मारा जा चुका है. अब सूरज पात्रो और उनकी बहु और पोता ही बचा है, जो घर में बचे है. इस घटना के बाद से परिवार शोक में डूब चुका है. घटना की सूचना पाने के बाद वहां की मुखिया नीशू कुदादा समेत अन्य लोग पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया. इस घटना के बाद से परिवारवाले बगलवाले पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. दूसरी ओर, महिला के कोरोना पोजिटिव आने के बाद शव को ले जाने वाले से लेकर परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों की भीड़ भी घटनास्थल के समय बढ़ गयी थी तो पुलिस के लोगों ने भी शव को उठाया था, इस कारण डर का माहौल देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!