Ranchi:नगड़ी थाना क्षेत्र में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत,ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के नगड़ी नया तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे की है। मृतक विनोद नायक 23 वर्ष नगड़ी के टिकरा मुहल्ला का निवासी था। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हालांकि तालाब में डूबने के क्रम में वह जोर-जोर से शोर मचा रहा था, परंतु जब तक लोग उसे बचाने के लिए पहुंचते वह डूब गया था।घटना के बाद आसपास लोग जुट गए। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर नगड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

error: Content is protected !!