यौन शोषण के बाद गर्भवती हुई मूक-बधिर युवती,आरोपी दो बच्चों के पिता है….

कोडरमा।जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के गादी में 28 वर्षीया एक मूक बधिर महिला के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।थाना में दिये आवेदन में उन्होंने फारूक अंसारी (पिता स्व नजामउद्दीन ) को आरोपी बनाया है आवेदन मे पीड़िता के पिता ने बताया है कि मेरी पुत्री जन्म से गूंगी है। पुत्री हमेशा बगल के जंगल में मवेशी चराने जाती थी।अपनी पुत्री को कुछ दिनों से मायूस देख उससे पूछताछ की,तो उसने अपनी माँ को इशारे से बताया कि फारूक अंसारी ने शादी का प्रलोभन देकर चार महीने से उसका यौन शोषण करता आ रहा है।यह बात किसी को नहीं बताने के लिए धमकी भी दी है।अब वह गर्भवती भी हो गयी है आरोपी ने उसे गर्भपात कराने के लिए दवा लाकर भी दिया, परंतु उसकी पुत्री ने दवा नहीं खाया।आवेदन में युवती के पिता ने कहा है कि मामले की जानकारी होने पर उक्त युवक और उसकी माँ के पास गये और दोनों की शादी करा देने की बात कही।तब वे शादी करने से इंकार करते हुए आग बबूला हो गये। साथ ही यहां दुबारा नहीं आने धमकी दी।कहा कि दुबारा आये, तो पूरे परिवार की हत्या करा दी जायेगी। फिलहाल पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार,आरोपी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है।

error: Content is protected !!