लातेहार:जंगल में मृत हाथी पाया गया,जांच में जुटी वन विभाग की टीम

लातेहार।जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया स्थित हडही पहाड़ में एक मृत हाथी पाया गया है।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ में ग्रामीणों ने मृत अवस्था में उक्त हाथी को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।जिसके बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।हाथी का पोस्टमार्टम करने वाली टीम आज गुरुवार को बालूमाथ पहुंचेगी और हाथी को मारा गया है या किसी दुर्घटनावश उसकी मौत हुई है, इसकी जांच करेगी।जानकारी के अनुसार हाथी तीन दिनों से मृत पड़ा हुआ है ।जिसे चरवाहों ने मवेशी चराने के दौरान देखा।बता दें कि इन दिनों बालूमाथ थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचा कर रखा है।जांच के बाद पता चलेगा कि हाथी को मारा गया है या किसी बीमारी ,दुर्घटना से मौत हुई है।

error: Content is protected !!