Ranchi:रेलवे ट्रैक से अज्ञात युवक का शव बरामद,छानबीन में जुटी है पुलिस..

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत शनि मंदिर के पीछे मुंडागढ़ा के समीप रेलवे ट्रैक के डाउन लाइन के पोल नंबर 415 के पास से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।इस सम्बन्ध में नामकुम थाना के एएसआई राजेश राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रेक के पास शव होने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर छानबीन की।वहीं आसपास के लोगों से पहचाना करवाये परन्तु पहचान नहीं हो पाई।उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।मृतक की उम्र 40 के करीब है एवं काला लाल रंग का ट्रेक सूट पहने हुए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाया था।

error: Content is protected !!