साइबर क्राइम: 5 मिनट में 29 ट्रांजेक्शन कर 5 लाख ले उड़े साइबर अपराधी, पीड़ित परिवार सदमे में
जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर के मानगो क्षेत्र के एक परिवार के लिए काला शुक्रवार रहा। आप सुबह जागिये और आपको पता चले कि आपके बैंक खाते से सभी जमा रुपए खाली हो चुके हैं, तब आपका क्या और आपके परिवार की क्या मनोदशा होगी? जी हाँ जमशेदपुर शहर के डिमना रोड मानगो कालिका नगर के रहने वाले शशि शेखर मिश्रा के साथ ऐसी ही घटना हुई है। जीवन भर की कमाई पल भर में लूट जाने से पूरा परिवार सदमे में है। घटना को लेकर साइबर क्राइम थाना जमशेदपुर में पीड़ित व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है।
गूगल पर PNB के कस्टमर केयर के नम्बर के जगह साइबर अपराधियों के नम्बर
दरअसल पीड़ित व्यक्ति ने गुरुवार को एक स्थानीय एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की थी, पैसा तो नहीं निकला पर खाते से रकम के कटने के संदेश पीड़ित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर आ गया। जिसके बाद भुक्तभोगी ने सम्बंधित शाखा से इसकी शिकायत की। भुक्तभोगी के अनुसार बैंक वालो ने कस्टमर केयर पर फोन कर सूचना देने को कहा। उसके बाद भुक्तभोगी ने गूगल से पीएनबी का कस्टमर केयर का नम्बर खोजा जिसमे उसे 9883876148 पर कॉल लगा 10 हजार रुपए एटीएम मशीन में फंसने की शिकायत कर दी। यहां भुक्तभोगी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस चुका था। किये गए कॉल में अपराधी ने भुक्तभोगी से कहा कि आपको एक लिंक भेजा जा रहा है जिसको भर दीजिये आपके रुपये वापिस हो जाएंगे। जिसके बाद भुक्तभोगी ने उस लिंक के माध्यम से अपना एटीएम पिन सहित सभी बैंक डिटेल्स फॉर्म में भर कर जमा कर दिए। पीड़ित के अनुसार उसके बाद शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे सुबह फिर कॉल आया और पूछा कि आपके कटे हुए 10 हजार रुपए वापिस बैंक खाते में लौटे कि नहीं? भुक्तभोगी द्वारा बताया गया कि नहीं आया है इसके बाद 8 बजे फिर अपराधी ने फोनकर ओटीपी मांगी और 5 मिनट के अंदर ही कुल 29 ट्रांजेक्शन के खाते के सभी 4 लाख 70 हजार 6 सौ चालीस रुपये उड़ा दिए। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।