गुमला:गैस एजेंसी संचालक से आर्मी मैन बनकर करीब डेढ़ लाख रुपये ठगी के साइबर अपराधी राजस्थान से गिरफ्तार…

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में गुमला चेटर निवासी गैस एजेंसी संचालक विशेष कुमार आनंद से आर्मी मैन बनकर साइबर अपराधी ने 1,47,300 रुपये ठगी कर लिया था।गुमला पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के डिंग जिला अंतर्गत धूलवारा निवासी रकीब खान को गुमला पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया। गुरुवार को एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने एक स्मार्टफोन,आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि 4 जनवरी को विशेष कुमार आनंद के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर 7898 603894 से एक कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को आर्मी का बंदा बताया और बोला कि चेटर स्थित सरकारी विद्यालय में आर्मी का कैंप लगा है। जिसके लिए 19 किलो वाला 10 पीस सिलेंडर रिफिल चाहिए और आर्मी के मेजर जोरा सिंह पेमेंट के लिए कॉल करेंगे। इसके बाद एक दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और बोला गया की पेमेंट का तरीका आर्मी में दूसरा होता है पहले आप कुछ रकम भेजें, फिर आर्मी के बैंक खाता से उसका दोगुना रकम आपको भेजा जाएगा। इस जाल में फंसाकर विशेष कुमार आनंद से ₹1,47,300 का ठगी कर लिया। पीड़ित द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।एसपी ने मामले को लेकर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। तकनीकी शाखा, साइबर सेल के सहयोग से राजस्थान से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट:दीपक गुप्ता,गुमला

error: Content is protected !!