क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो साइबर अपराधियों ने ओटीपी भेज निकाले 96,434 रुपए

राँची।राजधानी राँची क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी के मामले राँची में लगातार बढ़ते जा रहे है। चुटिया थाना क्षेत्र के पटेल कंपाउंड निवासी मनोज यादव के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 96,434 रुपए निकाल लिए। इस संबंध में मनोज यादव ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मनोज यादव ने अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए ऑनलाइन नंबर 18601801290 पर आवेदन किया। आवेदन करने के बाद उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर 8240842267 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बोल रहा है। फिर उसने कहा कि कार्ड बंद करने के लिए एक ओटीपी आपके पास गया है। उसका नंबर बताए। मनोज यादव को लगा कि उनका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा। उन्होंने जैसे ही ओटीपी उसे बताया उनके क्रेडिट कार्ड से 96,434 रुपए निकल गए। इसके बाद वे बैंक गए और पैसे निकासी की जानकारी उन्होंने दी। फिर अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!