दुमका:फाइनेंस कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मारकर की लूटपाट,घायल कर्मचारी को देवघर रेफर किया
दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव के समीप उत्कर्ष फाइनेंस कर्मचारी से अपराधियों ने गोली मारकर लूटपाट की है। इसमें कर्मचारी घायल हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे देवघर रेफर कर दिया है। अपराधियों ने कर्मचारी से 25 हजार रुपये,मोबाइल व लैपटॉप लूटा है। इस गोलीकांड से इलाके में दहशत है।पुलिस जांच में जुट गयी है।बताया जाता है कि कर्मचारी सन्नी ने काफी देर तक अपराधियों का मुकाबला किया,अपराधियों से जूझता रहा। इससे आवेश में आकर अपराधियों ने उसकी जांघ में गोली मार दी। गोलीकांड में वह घायल हो गया. प्राथमिक उपचार सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है।लूटपाट की ये घटना दुमका के चिहुंटिया काली मंदिर से कोरियाटिकर जाने वाली सड़क पर हुई है।गोलीकांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।घायल फाइनेंस कर्मचारी का नाम सन्नी कुमार (27 वर्ष) है। ये उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस में कैश कलेक्शन का काम करता है।