गोड्डा:बंधन बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिया 16 लाख रूपये,गिरफ्तारी में जुटी है पुलिस

गोड्डा।झारखण्ड के बंधन बैंक से 16 लाख रूपया की लूट हुई है। यह घटना जिले के महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर में हुई है। जहां सोमवार को चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल बंधन बैंक से 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है, और अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही।

बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी बैंक पहुंचे थे।जिस वक्त अपराधी बैंक में दाखिल हुए, उस वक्त बैंक स्टाफ के अलावा कई कस्टमर भी बैंक में मौजूद थे।अपराधियों ने बैंककर्मियों से कहा कि हमें सिर्फ पैसे से मतलब है, पैसे दे दो, हम यहां से चले जाएंगे। जिसके बाद हथियार के बल अपराधी ने बैंक से 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।

सीसीटीवी का डीवीआर निकाल लिया अपराधियों ने

अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर निकाल लिया और अपने साथ लेकर चले गये।लूट की सूचना में पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है जिले के हर थाने को अलर्ट कर दिया गया है।सभी जगहों पर सघन जांच चलाई जा रही है।

error: Content is protected !!