ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने गढ़वा में ज्वेलरी दुकान से डेढ़ करोड़ की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार…..
गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले में हथियार के बल पर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में करीब डेढ़ करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया है।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया है।पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।एसपी दीपक कुमार पांडेय ने घटना के बाद एसआईटी का गठन किया है और कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है।घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है।बताया जाता है कि गढ़वा के गढ़ देवी चौक के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे चर्चित रूप अलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान में अपराधी पहले ग्राहक बनकर आए थे। अपराधियों ने सबसे पहले दुकान में ज्वेलरी खरीदने की बात बताई। कुछ देर बाद अपराधियों ने हथियार निकाल लिया और पूरे दुकान को अपने कब्जे में ले लिया।कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने पूरे दुकान को ही लूट लिया है।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।फरार होने से पहले अपराधियों ने आसपास के दुकानों में भी फायरिंग की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन शुरू कर दी।वहीं घटना के बाद नाराज दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।पूरे मामले में एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है और छापेमारी शुरू की गई है। पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी गठन किया गया है।विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है।गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही सारे अपराधी पकड़ लिए जाएंगे।बताया जाता है कि अपराधी दुकान से सोने व चांदी के जेवरात समेत नगदी लूटकर भाग गये।