मरीज दिखाने के बहाने आए अपराधी, और झोला छाप डॉक्टर को गाड़ी में जबरदस्ती बैठा कर ले गए,अपहरण की घटना को लेकर सड़क जाम,पुलिस जांच में जुटी
पलामू।झारखण्ड के पलामू में एक झोला छाप डॉक्टर का अपहरण कर लिया गया है। मरीज दिखाने के बहाने अपराधी आए थे और ग्रामीण चिकित्सक को गाड़ी में जबरदस्ती बैठा कर ले गए। घटना सोमवार रात की है। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक रहमान अपने क्लीनिक में मरीज देख रहे थे। तभी तीन लोग चारपहिया वाहन से आए रहमान से कहा कि गाड़ी में गंभीर स्थिति में मरीज है। जब रहमान मरीज को देखने गाड़ी के पास आए तो अपराधी उनका अपहरण कर फरार हो गए।अपहरण की जानकारी के बाद आक्रोशित रहमान के परिजन और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को छतरपुर-जपला मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम रखा। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को भरोसा दिया कि पुलिस रहमान को सकुशल बरामद करने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसके बाद लोग सड़क पर से हटे।अपराधियों ने किसी तरह की फिरौती की मांग अभी तक नहीं की है। कंपाउंडर द्वारा अपराधियों के बारे में बताए गए रंग रूप के आधार पर पुलिस अपराधियों की जानकारी जुटा रही है।वहीं पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। हुसैनाबाद के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो घटना के बाद मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की है। जपला से छतरपुर तक के सीसीटीवी कैमरे पर पुलिस नजर बनाए हुए है। इस संबंध में रहमान की पत्नी ने एफआईआर के लिए थाना में आवेदन दिया है। अब तक अपहरण का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।