अपराधियों ने कोयला तस्करी में लगे दो वाहनों को जलाया,फायरिंग की,पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।जिले में मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के अगरवा जंगल में दो वाहनों को अज्ञात अपराधियों ने जला दिया। घटना रविवार की रात लगभग नौ बजे की है। बताया जाता है कि अगरवा जंगल से रविवार की रात तस्करी के लिए एक पिकअप और मारुति वैन में कुछ लोग कोयला लोड कर रहे थे। इसी बीच हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर दोनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं वाहन चालकों के साथ मारपीट की। हालांकि सोमवार सुबह जली गाड़ियों को हटा लिया गया था और जेसीबी से घटनास्थल पर साफ-सफाई की गई थी। मौके पर केवल गाड़ी जलने के निशान और कुछ मलबा और छह खोखा पड़ा था। इस संबंध में धमधमिया पुलिस पिकेट के इंचार्ज ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है।

error: Content is protected !!