CoronaBigBreaking@549:जमशेदपुर से एक साथ 26 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है,आज अभी तक @27

जमशेदपुर ।जमशेदपुर ( पूर्वी सिंहभूम जिले ) में 26 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है जिसमें सभी लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री है।ऐसे में आज अभी तक कुल 27 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं।राज्य में आंकड़ा 549 हो गया है। कोरोना संक्रमण होने की पहचान होने पर सभी संक्रमितों को टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जमशेदपुर के उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें , मास्क का प्रयोग करें , नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें , यत्र – तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।जमशेदपुर में वैसे अब तक 53 केस पोजिटिव आ चुका था। जिसके बाद कुल 26 नये केस आने के बाद यह संख्या बढ़कर 79 हो चुकी है।

error: Content is protected !!