Corona update:राज्य में आज 557 संक्रमित हुए स्वस्थ,293 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि और 05 संक्रमितों की हुई मौत
राँची।राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा हर दिन कम होते जा रहा है।फिर भी अभी सावधानियां बरतने की जरूरत है।सरकार ने कोरोना संक्रमण का चैन तोड़ने के लिए जो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू की है उसमें सफलता मिली है।वहीं देश मे भी कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।इधर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है।राजधानी राँची में 10 जून को 30 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं,जबकि 01 लोग इस संक्रमण से मौत हुई है। पूरे झारखण्ड राज्य की बात करें 10 जून को राज्यभर से 293 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।दूसरी ओर संक्रमित महामारी को मात देने की संख्या भी बढ़ रही है।
राजधानी के आंकड़े
राजधानी राँची में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक10 जून 2021 को राँची जिले में कोरोना के 30 मरीज मिले हैं, जबकि 01 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1319 हो गया है। अबतक राँची मे कोरोना संक्रमण के कारण 1559 लोगों की मौत हुई है।आज 10 जून को 68 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 84909 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 82006 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पूरे राज्य के आंकड़े
आज राज्यभर में कोरोना के 293 नए मरीज मिले हैं, जबकि राज्यभर में 557 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 05 मरीज की मौत हुई है। वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5081 पर पहुंच गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 4514एक्टिव केस है। राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 293 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।