झारखण्ड में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, राँची और जमशेदपुर का बुरा हाल, जानिए अपने जिले की रिपोर्ट

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।आज कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।लागातार कोरोना का कहर जारी है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसलिये सरकार ने सख्ती दिखाते हुए राज्य में कई पाबंदियां लगा दी है।आज राज्य में 1264 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 3663 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 06 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 539 कोरोना मरीज मिले हैं। 2 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3663 हो गया है।अबतक राँची में 273 लोगों की मौत हुई है।आज 138 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 38233 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 34298 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 1264 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 298 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 4 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1144 पर पहुंच गया है।

राज्यभर में कोरोना के 6844 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 6844 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 1264 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

error: Content is protected !!