#CORONA:जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 600 पार है..
जमशेदपुर।झारखण्ड में पहला मामला कोरोना का राँची हिंदपिड़ी में आया इसके बाद कोरोना ने इस जाल बिछाया की हर तरफ अभी कोरोना कोरोना की गूंज है।लेकिन राज्य का एक ऐसा जिला है जहां कोरोना का हर दिन बिस्फोट हो रहा है।जमशेदपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।बुधवार को जहां जमशेदपुर में कुल 36 पॉजिटिव मरीज पाए गए।जिससे आंकड़ा 622 हो गया।इस तरह जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 622 हो चुकी है।राज्य का आँकड़ा 3197 है।जबकि 326 मरीज ठीक होकर घर भी गए हैं।वैसे जमशेदपुर में अभी 276 मरीज का इलाज चल रहा है बुधवार को भी चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर चले गए इस तरह से जिले में अब तक 25667 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसमें 24177 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव ,622 पाजिटिव व 2 की मौत हो चुकी है बुधवार को जो 36 नए मरीज मिले हैं उसमें से पांच की ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि अन्य मरीज पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से कोरोना पाजिटिव हुए हैं इसमें जमशेदपुर के माइनिंग ऑफिसर का बिष्टुपुर निवासी ड्राइवर , टिनप्लेट एरिया के रहने वाले 5 मरीज है जिसमे मां के अलावा उसकी दो बेटियां व बेटा बहु पॉजिटिव पाए गए है।इस परिवार का खनन विभाग से जुड़ा हुआ बताया गया है।पांच मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री है उसमें न्यू दिल्ली से टेल्को रोड नंबर 9 के रहने वाले टाटा मोटर्स के एक ना
दिल्ली से टेल्को रोड नंबर 9 के रहने वाले टाटा मोटर्स के एक कर्मचारी की पत्नी , बंगलोर से आए कदमा बीएच एरिया में रहने वाले टाटा स्टील के एक कर्मचारी का बेटा , न्यू दिल्ली से सोनारी परदेशीपाड़ा आया युवक , दिल्ली से आई सिदगोड़ा रोड नंबर 5 निवासी टाटा स्टील के कर्मचारी की मां और पिता शामिल हैं . इसके अलावा टाटा पिगमेंट के 4 कर्मचारी फिर से पॉजिटिव पाए गए है , जिसमे से एक कदमा सिंडिकेट कालोनी , एक ट्यूब बारीडीह , एक टेल्को जीटी हास्टल तथा एक परसुडीह सरजामदा निधिटोला का रहने वाला है।