Corona in Jharkhand:राज्य में आज 314 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,राँची से 182 है,राज्य में एक्टिव केस के मामले बढ़कर 1871 हो गया
राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।पिछले चार दिनों में कोरोना ने रफ्तार तेज पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।जहाँ शनिवार को 340 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये थे।आज रविवार को 314 नए मामले आये हैं।लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 1002 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 28 मार्च 2021 को 182 कोरोना मरीज मिले है।वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1002 हो गया है।आज 31 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।वहीं 1 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है।अबतक राँची जिले में कुल 256 मृत्यु हो चुकी है।अब तक कुल 34795 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 33537 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 314 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 76 लोगों ने कोरोना को मात दिया है और 3 लोगों को मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1110 पर पहुंच गया है।
राज्यभर में कोरोना के 1871 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 1871 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 314 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।