Corona Breaking update@721:झारखण्ड में कोरोना का रफ्तार तेज ,आज अभीतक@46

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।जहां 01 जून सोमवार को 40 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई वहीं आज मंगलवार को रात 9 बजे तक 46कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।राँची-6( रिम्स के 2 डॉक्टर 1 स्टाफ और 3 मरीज),रामगढ़-19,हजारीबाग-5,जमशेदपुर-3,सरायकेला-1,गढवा-1,पलामू-1,बोकारो-1धनबाद 9 कुल 46 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।जिससे राज्य में आंकड़ा 721 हो गई है। 46नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 721हो गये हैं।

राँची में मिले मरीजों में दो रिम्स के ही चिकित्सक हैं। रिम्स में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जिनमें उक्त दो डॉक्टर 1 स्टाफ के अलावा 2 पुराने ट्रॉमा वार्ड में भर्ती मरीज और एक ऑर्थो विभाग में भर्ती मरीज शामिल हैं।

error: Content is protected !!