#CORONA BREAKING:भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15.31 लाख हो गया है,साढ़े 9 लाख से ज्यादा ठीक हुये हैं,34 हजार से ज्यादा मौत हुई है।
नई दिल्ली।भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 15 लाख के पार कर गया है।हर दिन नए मरीजों की संख्या 40 हजार से ज्यादा मिल रहे हैं।सुबह सरकार द्वारा जारी आँकड़े अनुसार 28 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,77,43,740 है, जिसमें 4,08,855 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
Total number of COVID19 cases in India is now 15.31 lakh; 768 deaths in the last 24 hours.The total number of COVID19 active cases in India is 5,09,447, discharged/migrated cases 9,88,030 and 34,193 deaths: Ministry of Health
भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15.31 लाख है, पिछले 24 घंटों में COVID19 से 768 मौतें हुईं।भारत में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,447 है, डिस्चार्ज/विस्थापित मामलों की संख्या 9,88,030 है, कोरोना वायरस से 34,193 मौतें हुई हैं:स्वास्थ्य मंत्रालय