#CORONA BREAKING:झारखण्ड में आज मिले 42 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ आंकड़ा 2261 हो गया है।

राँची।पूरे देश समेत झारखण्ड में भी कोरोना मरीजों का मिलना लगातार जारी है।गुरुवार 25 जून रात 9 बजे तक सूबे में 42 नये कोरोना मरीज मिले हैं।झारखण्ड में आज 42 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमे बोकारो से 1, देवघर से 4,जमशेदपुर से 6, गिरीडीह से 8, गुमला से 5, हजारीबाग से 5, खूंटी से 3, कोडरमा से 5, पलामू से 1,राँची से 2, सिमडेगा से 2, राज्य में कुल आंकड़े 2261 हुए।

वहीं अबतक राज्य में 1605 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं 12 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.

बता दें कि बुधवार 24 जून को सूबे में 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. इनमें धनबाद से 05, हजारीबाग से 04, जमशेदपुर से 02, खूंटी से 02, लोहरदगा से 01, पलमू से 01, सरायकेला से 01और रांची से 01 मरीज शामिल थे. इन मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 2219 हो गयी थी.

error: Content is protected !!