#corona:राँची के सिविल सर्जन हुए कोरोना संक्रमित, रिम्स में भर्ती हुए।

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।जहां संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है।वहीं लगातार डॉक्‍टर,नर्स, अस्‍पतालकर्मी संक्रमित हो रहे हैं। अब राँची के सिविल सर्जन विजय बिहारी प्रसाद भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार 7 सितंबर को राज्‍य में कुल 1553 नये कोरोना संक्रमित मिले. जिसमें राँची से 337, बोकारो से 54, चतरा से 07, देवघर से 74, धनबाद से 34, दुमका से 20, जमशेदपुर से 495, गढ़वा से 24, गिरिडीह से 36, गोड्डा से 07, गुमला से 06, हजारीबाग से 100, जामताड़ा से 05, खूंटी से 26, कोडरमा से 23, लातेहार से 11, लोहरदगा से 10, पलामू से 50, रामगढ़ से 134, सहिबगंज से 08, सरायकेला से 15, सिमडेगा से 20, चाईबासा से 57 मरीज शामिल है।

इन नये मरीजों के साथ झारखण्ड में संक्रमितों की कुल संख्या 52620 हो गयी है।वहीं 12 लोगों की कल कोरोना से मौत हो गयी है।इसके साथ ही सूबे में 1366 लोग स्वस्थ भी हुए हैं वर्तमान में झारखण्ड में 14588 एक्टिव मामले हैं अबतक 37550 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 482 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।

error: Content is protected !!