खेत पटवन को लेकर हुआ विवाद,पारा शिक्षक ने 65 वर्षीय वृद्ध को कुदाल से काट डाला,आरोपी गिऱफ्तार
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जालिम गांव में एक पारा शिक्षक ने बुजुर्ग किसान की कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया।बताया जाता है कि पारा शिक्षक शिवलाल उरांव और 65 वर्षीय पही उरांव के बीच खेत में सिंचाई को लेकर विवाद हुआ,जिसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग पर कुदाल से हमला कर दिया। घटना शनिवार शाम की है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पारा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के संबंध में थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि पारा शिक्षक शिवलाल उरांव और मृतक वृद्ध पही उरांव का खेत एक ही जगह पर है। दोनों व्यक्ति नदी से कच्ची नाली के माध्यम से अपने खेत तक सिंचाई करने काम करते थे। शनिवार को पही उरांव अपना खेत में लगे सरसों की फसल में सिंचाई कर रहा था। उसी समय पारा शिक्षक शिवलाल भी अपने खेत में सिंचाई करने पहुंच गया। दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हो गया।इसके बाद पारा शिक्षक शिवलाल उरांव ने पही का कुदाल छीना और उसपर हमला दिया। इसके बाद बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने बिशुनपुर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मृतक के बेटा सुधीर उरांव ने बिशुनपुर थाना में पारा शिक्षक शिवलाल के खिलाफ अपने पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है।