कोयला तस्करी मामला:ईडी ने पश्चिमी बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

कोलकात/नई दिल्ली।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को पूछताछ के लिए नई दिल्ली बुलाया है।अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को ईडी ने तलब किया है,उनमें ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव, एस. सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु भी शामिल हैं।उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारियों को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने की तारीख बता दी गई है। ईडी के अधिकारी ने कहा, ‘इन आईपीएस अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।साथ ही इस बात के सबूत हैं कि इन अधिकारियों को घोटाले से फायदा मिला।ये सभी उन इलाकों में तैनात थे, जहां तस्करी हुई।’ ईडी ने पिछले साल भी इन आठ में से सात अधिकारियों को तलब किया था।

इन तारीख को बुलाया गया है

-डीआईजी नागरिक सुरक्षा श्याम सिंह: 24 अगस्त

-एडीजी आईजीपी, आईबी राजीव मिश्रा: 26 अगस्त

-एडीजी एसटीएफ ज्ञानवंत सिंह: 22 अगस्त

-एसपी डब्ल्यूबीपीआरबी तथागत बसु: 30 अगस्त

-डीआईजी ट्रैफिक सुकेश जैन: 29 अगस्त

-एसओ (मुख्यालय) एसीबी डब्ल्यूबी कोटेश्वर राय: 23 अगस्त

-एसपी पुरुलिया सेल्वा मुरुगन: 25 अगस्त

-एसपी (सीआईएफ) भास्कर मुखर्जी: 31 अगस्त

41 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी

जुलाई में सीबीआई ने इस मामले में 41 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पहले साल की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी को भी 29 मार्च को ईडी ने कोयला तस्करी के एक मामले में तलब किया था।

error: Content is protected !!