#JHARKHAND:बिजली विभाग के क्लर्क को ₹600 घुस लेते रंगेहाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया..

सरायकेला।चांडिल में एक शिकायतकर्ता राजेश कुमार महतो ने एसीबी में बिजली विभाग के क्लर्क नरेश कुमार रब्बानी के खिलाफ शिकायत की थी कि बिजली सम्बन्धी कागजी कार्य के लिए पैसे मांग रहा है।एसीबी ने शिकायतकर्ता द्वारा आवेदन पर मामला दर्ज कर मामले की सत्यापन किया गया।सत्यापन सही पाया गया इसके बाद एसीबी की टीम ने ₹600 घूस लेते क्लर्क को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मामले पर एसीबी डीएसपी जितेंद्र दुबे द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया मामला सही पाए जाने पर चांडिल विद्युत विभाग में पदस्थापित हेड क्लर्क नरेश कुमार रब्बानी को ₹600 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया टीम का नेतृत्व एसीबी डीएसपी जितेंद्र दुबे कर रहे थे।क्लर्क से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!