राँची के सिटी एसपी अलग अंदाज में सड़क पर दिखे,गुप्त सूचना पर मॉल के आसपास सर्च करने पहुँचे थे….ट्रैफिक पुलिस भी चकमा खा गए…..
राँची।राजधानी राँची में भेष बदलकर सिटी एसपी ने शहर के एक मॉल के आसपास सर्च किया।दरअसल रविवार को दोपहर में सिटी एसपी राजकुमार मेहता न्यूक्लियस मॉल के पास सुरक्षा व्यवस्था और नशेड़ियों की टोह लेने पहुँचे थे।एसपी सिविल ड्रेस में और गमछा लपेटे हुए थे।हालांकि पूरी जानकारी नहीं मिल पाया है कि आखिर सिटी एसपी वहाँ किसलिए पहुँचे थे।सिटी एसपी अकेले मॉल के पास घूम रहे थे।जबकि अन्य पुलिस कर्मी भी सिविल ड्रेस में उनसे दूरी बनाकर साथ मे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिटी एसपी ने न्यूक्लियस मॉल के अगल बगल गली में भी गए।बताया जाता है किसी अपराधी या किसी आपराधिक घटना होने की गुप्त सूचना मिली थी।उसके बाद सिटी एसपी खुद भेष बदलकर इलाके में पहुँच गए।इस दौरान जेल रोड में सड़क किनारे चाय दुकानों पर गए।जहां सिगरेट पीते कई युवा दिखे।लेकिन किसी ने सिटी एसपी को पहचान नहीं पाए।वहीं सिटी एसपी मॉल के सामने स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस के साथ खड़े भी हुए।लेकिन यातायात पुलिस उन्हें पहचान नहीं पाए।जब बाद में उन्हें जानकारी मिली कि उनके सामने खुद सिटी एसपी खड़े थे।लेकिन तबतक एसपी वहां से निकल गए थे।इस सम्बंध सिटी एसपी से पुछने पर उन्होंने इस सम्बंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिए।उन्होंने ने सिर्फ कहा कि कुछ गोपनीय सूचनाएं मिली थी।उसकी सत्यता जांच के लिए पहुँचे थे।
इधर सूत्रों की माने तो सिटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मॉल के आसपास कुछ गलत कार्य हो रहा है।कुछ अपराधी किस्म के युवक जुटे हैं उसके सिटी एसपी उसकी सत्यता जांच करने खुद पहुँच गए।सूत्रों की माने तो सिटी एसपी एक से ढेड़ घंटे तक मॉल के आसपास और अन्य गलियों में भेष बदलकर घूम रहे थे।
बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर राँची पुलिस पूरी तरह सजग है।कोई भी गोपनीय सूचना मिलने पर तुरन्त एक्शन लिया जा रहा है।नशा तस्करों के खिलाफ और अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।राँची के हर थाना क्षेत्र में डीएसपी और थानेदार लेकर बाइक पेट्रोलिंग पुलिस एक्टिव है।