Jharkhand:सेवानिवृत्त अवर सचिव के खाते से 14 लाख की निकासी मामला,सीआईडी ने दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार..
राँची।सेवानिवृत्त अवर सचिव के खाते से 14 लाख की निकासी करने वाले दो साइबर अपराधी को सीआईडी ने गिरफ़्तार किया है. गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों में जामताड़ा जिला के रहने वाले नीरज कुमार और ओमप्रकाश राम शामिल हैं।सीआईडी के अधीन काम करने वाली साइबर क्राइम थाना ने दोनों साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों के द्वारा सेवानिवृत्त अवर सचिव के रिटायरमेंट बेनिफिट्स से कुल 14 लाख रुपया की निकासी की गई थी।साइबर अपराधियों ने एसबीआई योनो ऐप में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर पैन, आधार, और ओटीपी मांगकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर अवैध निकासी कर लिया था. इस मामले में साइबर क्राइम थाना राँची में कांड संख्या 23/20 मामला दर्ज हुआ था।बताया गया कि सेवानिवृत्त अवर सचिव के बैंक खाता से 14 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में राँची सीआईडी साइबर की टीम पिछले दो दिनों जामताड़ा में छापेमारी कर रही है। स्थानीय पुलिस के सहयाेग से राँची सीआईडी की टीम ने दोनों साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार हुए साइबर अपराधी राँची साइबर थाना कांड 13/20 जिनमें 5.40 लाख रुपया की अवैध निकासी हुई थी. इस मामले में भी दोनों साइबर अपराधी की संलिप्तता पाई गई है।