सीआईडी ने 87.29 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को यूपी से किया गिरफ्तार….

राँची।झारखण्ड सीआईडी की साइबर सेल ने 87.29 लाख रूपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार।सीआईडी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाले 29 वर्ष के लव कुश को गिरफ्तार किया है।उसके पास से ठगी में उपयोग किए गए दो मोबाइल फोन, बैंक खाता,लैपटॉप और दस्तावेज बरामद किया गया है। गौरतलब है कि साइबर सेल थाना में बीते 20 जनवरी 2023 को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया में रहने वाले बिंदेश्वरी सिंह ने मामला दर्ज कराया गया था।दर्ज किये गये शिकायत में कहा गया था कि साइबर अपराधियों ने एचडीएफसी के पॉलिसी के पूर्ण होने की अवधि के बाद, पॉलिसी के पैसों को वापस करने के बदले में मई 2022 से जनवरी 2023 तक उनके बैंक ऑफ इंडिया के खाता से धोखा देकर 87.29 रुपया अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराया था।मामले की जांच के दौरान सीआईडी की टीम ने लव कुश को गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!