चुटिया मंडा पूजा महोत्सव:आज भोक्ताओं की अंतिम शोभायात्रा निकाली गई,कल जागरण एवं फुलखुंदी का कार्यक्रम होगा….

राँची।राजधानी राँची के चुटिया में आज गुरुवार रात्रि को अंतिम शोभायात्रा भोक्ताओं की प्राचीन श्री राम मंदिर से मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भाग लिए। कल यानी शुक्रवार जागरण एवं फुलखुंदी का कार्यक्रम होगा।जिसे भोक्ता गण लहलती आग के अंगारों पर नंगे पांव चलेंगे एवं जागरण में उज्जैन एवं कानपुर से आए कलाकारों के द्वारा भव्य जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे एवं दूसरे दिन यानी शनिवार को झूलन का कार्यक्रम संपन्न होगा। इस महा आयोजन में समिति का संरक्षक कैलाश केसरी, संगठन महामंत्री संजय प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष रवि गोप, उदय पासवान, प्रमोद गोप, भोला चौधरी, विक्रम साहू, अंकित केसरी, गुल्लू गोप, रणजीत राम, आयुष कुमार, नवीन महतो, मनोज गोप, रविंद्र महतो, सरवन महतो, आकाश साहू, महावीर रजक, चुन्नू गोप, सकलदीप सिंह, अमित साहू आदि लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!