चतरा के एसपी ऋषभ झा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, कई पत्रकारों पर मंडराया संक्रमण का खतरा

राँची। चतरा के एसपी ऋषभ झा और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। गुरुवार देर शाम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद एसपी व उनकी पत्नी होम कोरेंटिन हो गये हैं। एसपी ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पत्रकार व फोटोग्राफरों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। बताया गया है कि उनमें कोरोना के मामूली लक्षण हैं, जल्द ही ठीक हो जायेंगे।

लालू यादव पर फिर बढ़ा संक्रमण का खतरा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा। लालू यादव के सुरक्षा में लगे 9 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव। लालू यादव का भी हो सकता कोरोना जांच। पहले भी लालू के सेवक और सुरक्षाकर्मी हो चुके है कोरोना पॉजिटिव।

पेटरवार के आजसू नेेता की कोरोना से मौत

बोकारो स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती पेटरवार के वरीय आजसू नेता (61) की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।वह झारखण्ड आंदोलनकारी भी थे। कोरोना से इनकी मौत पर पेटरवार में उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गयी। पेटरवार में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। 14 अगस्त को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें बोकारो कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था।

डाल्टेनगंज के विधायक अलोक चौरसिया कोरोना पॉजिटिव

डाल्टेनगंज के विधायक आलोक चौरसिया कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने खुद को कोरेंटिन कर लिया है. अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कहा है कि वे अपनी कोरोना जांच करवायें।

पूर्व भाजपा सांसद कोरोना संक्रमित

भाजपा नेता तथा गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फेसबुक के माध्यम से भी दी है। वे गुडग़ांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का मेडिकल बुलेटिन

झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का गुरुवार शाम 5 बजे स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री का स्वास्थ्य स्थिर है. ऑक्सीजन सैचुरेशन 98-99 है. बीच-बीच में हल्का बुखार आ रहा है, लेकिन उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत नही है. कोई अन्य परेशानी भी नहीं है. बुलेटिन के मुताबिक, श्री गुप्ता के अब तक के सभी रिपोर्ट नॉर्मल हैं. आज सिटी स्कैन भी हुआ है, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल है।

गुमला का पालकोट प्रखंड कार्यालय सील

गुमला जिला के पालकोट प्रखंड में एक साथ 6 लोगों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद गुरुवार को प्रखंड कार्यालय को सील कर दिया गया. संक्रमित लोगों में पालकोट अंचल के कर्मचारी, एक वेंडर और पालकोट थाना का कुक शामिल है. दो लोग हरिजन मुहल्ला से और एक पालकोट बाजार टांड़ के पास के रहने वाले हैं. गुरुवार को पालकोट प्रखंड कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया।

बसिया में दो साल की बच्ची समेत 5 लोग कोरोना से संक्रमित, गांव में मचा हड़कंप

गुमला जिला के बसिया प्रखंड अंतर्गत लौंगा सोलंगबिरा और सायटोली में बुधवार को 5 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. संक्रमित हुए दो लोग लौंगा, दो सोलंगबिरा एवं एक सायटोली का निवासी है. संक्रमित लोगों में एक दो साल की बच्ची भी है।