Jharkhand:माओवादी कमांडर मनोहर गंझू के चार सहयोगी को चतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चतरा। भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर मनोहर गंझू के चार सहयोगी को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टंडवा थाना अन्तर्गत हुम्बी एवं डेढगरहा जंगल से भाकपा माओवादी के चार समर्थक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार हुए समर्थकों में सुलेन्द्र गंझ, प्रमेश्वर गंझू , सुधन उर्फ नाठा उर्फ अजीत करमाली और कुलद्वीप गंझू शामिल है। इनके पास से पुलिस ने भाकपा माओवादी के नाम का नक्सली पर्चा, मोबाइल और बाइक बरामद किया है।

बताया जाता है कि एसपी राकेश रंजन सूचना मिली थी कि टण्डवा थाना और बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र के जंगलो में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के भ्रमणशील है।जिसे लेकर पुलिस द्वारा लागातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था।इसी बीच रविवार को पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा को सूचना मिली थी कि टंडवा थाना अन्तर्गत हुम्बी एवं डेढगरहा जंगल में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के इनामी नक्सली माओवादी मनोहर गंझू अपने दस्ते के साथ घुम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।जिसके बाद एसपी के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!