Ranchi:कोतवाली थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला से चेन छिनतई,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार में 63 वर्षीया वृद्ध महिला शारदा देवी से चेन की छिनतई हुई है।बताया जाता है कि लक्ष्मीनारायण अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि महावीर चौक के पास दो अज्ञात व्यक्ति मेरे पास आए और आराम से लॉकेट खुलवाया और पर्स जिसमें तीन रुपये थे, लेकर भाग गये। इस मामले में वृद्ध महिला ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!