चाईबासा:पुलिस ने जंगल से छह आईईडी बम सहित कई विस्फोटक सामग्री किया बरामद

चाईबासा।झारखण्ड के चाईबासा जिले में पुलिस ने छह आईईडी बम और 9 बंडल कोर्टेक्स विस्फोटक बरामद किया है। चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेबो थाना अंतर्गत जंगल में भारी मात्रा में आईईडी बम और विस्फोटक छिपाकर रखा गया है। इसी सूचना के आधार पर चाईबासा एसपी ने जंगल में सीआरपीएफ के और बम निरोधक दस्ता के साथ सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन केजी के तीन आईईडी बम, दो केजी के दो आईडी बम और 1 केजी के एक आईडी बम को बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 9 बंडल कोर्टेक्स विस्फोटक बरामद किया है। सभी विस्फोट पदार्थों को बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया।

error: Content is protected !!