चाईबासा:भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने पुलिस में समक्ष किया आत्मसमर्पण
चाईबासा।जिले के भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने सरेंडर कर दिया।मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी अजय लिंडा,डीसी, एसपी आशुतोष शेखर और सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। कुलदीप मूल रूप से चतरा जिला का रहने वाला है,लेकिन वह सारंडा के जंगल में शुरुआती दौर से ही सक्रिय रहा था। कई मामले में पुलिस को कुलदीप की तलाश थी। इसी दौरान झारखण्ड पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष कुलदीप ने आत्मसमर्पण कर दिया।
नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहा ऑपरेशन
झारखण्ड को नक्सल मुक्त बनाने को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा, झारखण्ड जगुआर समेत अन्य केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन कोल्हान के जंगलों में चलाया जा रहा था। इसी क्रम में भाकपा माओवादी कुलदीप गंझू के द्वारा पुलिस जवानों से संपर्क कर आत्मसमर्पण की पहल की गई है।