चाईबासा:सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी,10 किलो का केन बम बरामद,बम निरोधक दस्ते ने ब्लास्ट कर नष्ट किया

चाईबासा।जिले में आज फिर नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया।बताया गया कि प्रातः पुलिस अधीक्षक, चाईबासा के निर्देश पर जराइकेला थानांतर्गत दीघा कैम्प से 174 वाहिनी CRPF बल व जिला बल की संयुक्त टीम अभियान पर निकली। दीघा-तिरिलपोशी मार्ग की जाॅच के क्रम में दीघा से लगभग 03 कि0मी तिरिलपोशी मार्ग पर टीम के साथ चल रहे बम निरोधक दस्ते को पक्के सीमेंटेड रास्ते से लगे हुए एक जगह कुछ संदिग्ध महसूस हुआ। सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थल को तलाशने पर जमीन में दबाया हुआ IED व उससे जुड़ा हुआ तार मिला। निर्देशानुसार उस IED बम को वहीं पर ब्लास्ट कर नष्ट किया गया। उक्त IED स्टील कंटेनर में बना कर लगाया गया था जो लगभग 10 kg वजन का था। विदित हो कि, उक्त मार्ग आम जनता द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला इकलौता मार्ग है। समय रहते उस बम को तलाश कर नष्ट कर लिया गया और भविष्य में हो सकने वाले किसी दुर्घटना को विफल किया गया।

error: Content is protected !!