साहेबगंज:पूर्व थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी पर होगा मामला दर्ज

साहिबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज में पूर्व थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज होगा।पुलिस हिरासत में हुई देबु तूरी की मौत के मामले में तालझारी थाना के पूर्व प्रभारी निरंजन कच्छप, एसआइ राकेश कुमार, एएसआइ विमल कुमार सिंह व एएसआइ तस्लीम रजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। जानकारी के मुताबिक राजमहल के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार ने इस आशय का आदेश तालझारी थाने की पुलिस को दिया है।

हत्या का लगाया गया था आरोप:

जानकारी के अनुसार देबु तूरी की पत्नी संझली देवी ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार की अदालत में परिवाद दायर कर तत्कालीन थाना प्रभारी निरंजन कश्यप, एसआइ राकेश कुमार, विमल कुमार सिंह एवं तसलीम रजा के विरुद्ध पति की हत्या करने का आरोप लगाया था। परिवाद पत्र में महिला ने कहा था कि 21 फरवरी को करीब 2.30 बजे तालझारी पुलिस उसके पति को उठा कर ले गई। 25 फरवरी तक उसके साथ इतनी मारपीट की कि उसकी मौत हो गई।उसके बाद उसके शव को लावारिश हालत में सदर अस्पताल साहिबगंज में ही छोड़कर भाग गए।सूचना पर जब वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची तो देखा कि उसके पति का शव लावारिश हालत में पड़ा हुआ है। जब उसने डाक्टर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की तो उसे नहीं दिया गया।

error: Content is protected !!