झाऱखण्ड में CRPF के IG व जवानों पर गैरजमानती धारा में केस दर्ज, CM आवास में ED की पूछताछ से जुड़ा है मामला…जानें क्या लिखा है एफआईआर में…

राँची।मुख्यमंत्री आवास में ईडी की पूछताछ के दिन सड़क जाम करने के मामले में वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के बयान पर तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं। एक प्राथमिकी सीआरपीएफ के जवानों, उनके आइजी आदि पर हुई है, जिसमें गैरजमानतीय धारा लगा है।शेष दो प्राथमिकियों में एक झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व दूसरी भीम आर्मी के पदाधिकारियों पर दर्ज प्राथमिकी शामिल हैं।इन दोनों प्राथमिकियों में गैर जमानतीय धारा नहीं लगा है। सीआरपीएफ के जवानों व उनके पदाधिकारियों पर दर्ज प्राथमिकी में यह जिक्र है कि सीआरपीएफ के जवान गैरकानूनी तरीके से सीएम आवास में प्रवेश करना चाहते थे।सीआरपीएफ़ अधिकारी व जवानों पर धारा-143,188,353 तहत मामला दर्ज हुआ है।वहीं दो अन्य केस में धारा-143,188 के तहत मामला दर्ज किया गया।सीआरपीएफ़ और भीम आर्मी पर शहर सीओ मुंशी राम ने मामला दर्ज कराया और जेएमएम कार्यकर्ता पर कांके सीओ जय कुमार राम ने मामला दर्ज कराया है।तीनो मामले गोंदा थाना में दर्ज की गई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आवेदन में क्या लिखा है:-

सीआरपीएफ़ के आईजी और जवानों पर मामला दर्ज

शहर सीओ के द्वारा भीम आर्मी पर मामला दर्ज कांके सीओ द्वारा जेएमएम कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

 

error: Content is protected !!