Jharkhand:खड़ी ट्रक में बस ने मारी जोरदार टक्कर,डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल,तीन की स्थिति नाजुक

दुमका।जिला के तालझारी थाना अंतर्गत बूढ़ी कुरबा के समीप एक ट्रक और स्टार बस की भिड़ंत हो गई।जिसमें लगभग 20 लोग घायल गये हैं।इसमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. चुटोनाथ मंदिर से पूजा कर देवघर लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ है. इधर मौके पर जरमुंडी विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने पहुंच कर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से देवघर भिजवाया।जहां देवघर सदर अस्पताल पहुंचकर बादल ने पहले घायलों का इलाज कराया और गंभीर घायल को धनबाद अस्पताल रेफर करने का निर्देश दिया।

मंत्री बादल ने बताया कि, बूढ़ी कुरबा के समीप पहले से ट्रक खराब पड़ा हुआ था और पीछे से स्टार बस रात में नहीं दिखने के कारण खराब पड़े ट्रक में जा टकराई।जिससे यह घटना घट गई. सभी घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है।दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें धनबाद रेफर किया गया है. सभी चीजों पर देवघर सिविल सर्जन और तमाम डॉक्टर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!