BREAKING@BUNDU:राँची के बुंडू में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है,रिम्स की टीम बुंडू पहुँची,बुंडू डीएसपी,बुंडू बीडीओ,थाना प्रभारी मौजूद हैं,रिम्स भेजने की तैयारी..

राँची।बुंडू में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से बुंडू डीएसपी अजय कुमार,बुंडू बीडीओ,बुंडू थाना प्रभारी ,दशम थाना प्रभारी पहुँचे हैं कोरोना पॉजिटीव युवक के गांव मे उलीडाह रामटोली थाना दशम फॉल।बताया जा रहा है युवक मुम्बई से 18 मई को आया था लेकिन गांव वाले गांव में नहीं घुसने दिया था।जिसके बाद पुलिस ने उसे क्वारेंटाइन सेंटर धुर्वा मोड़ के पास स्कूल में रखा था।

बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताये की युवक मुम्बई से आकर कहां कहाँ गया था कांटेक्ट हिस्ट्री निकाल रहे हैं।उन्होंने बताये की युवक का गांव से अभी तक जो जानकारी मिली है किसी से सम्पर्क नहीं है।मुम्बई से आने के बाद युवक राँची में ही अपनी बहन के घर से साइकिल लेकर बुंडू पहुंचा था।पता लगा रहे है साइकिल लेने गया था तो किसी से सम्पर्क तो नहीं हुई है।

रिम्स से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और युवक को लेकर रिम्स आ रहे हैं।युवक का कोरोना टेस्ट प्राइवेट अस्पताल में हुई है।
बता दें ये बुंडू एरिया में दूसरा केस है इससे पहले एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

error: Content is protected !!