Breaking@ATS:राँची में बड़े अपराध की योजना बनाते दो अपराधी को ATS और राँची पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पकड़ा गया,दोनों अपराधी से पूछताछ जारी है..
राँची।राजधानी में बड़े अपराध की योजना बना रहे एंटी टेररिस्ट स्कवॉड (एटीएस) ने राजधानी राँची के बूटी मोड़ में छापेमारी कर दो अपराधियाें को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पहले भी जेल जा चुका है। अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।जो दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से दो कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार एक अपराधी पहले भी जेल जा चुका है। दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनाें किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए यहां जुटे थे।
बूटी मोड़ के पास एक घर में छुपे थे हथियारबंद दो अपराधी, एटीएस ने दबोचा
राँची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के पास एक घर से गुरुवार की दोपहर झारखण्ड के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने दो हथियारबंद अपराधियों को दबोचा है। इन अपराधियों में एक आदिल अफरीदी व दूसरा राकेश कुमार सिंह शामिल है। दोनों राँची के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे बूटी मोड़ के समीप रहने वाले वंशी टोप्पो के घर में छुपे हुए थे। उनके पास से एटीएस की टीम ने दो लोडेड कट्टा व कारतूस बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि बूटी मोड़ के समीप रहने वाले वंशी टोप्पो के घर में कुछ संदिग्ध लोग हथियार के साथ छुपे हुए हैं। इसी सूचना पर एटीएस की एक टीम बनी, जिसमें राँची जिला बल के पदाधिकारी व जवान सहयोग के लिए लगाए गए। टीम ने छापेमारी कर दोनों को दबोचा। गिरफ्तार आदिल अफरीदी का आपराधिक इतिहास मिला है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। दोनों हथियारबंद होकर किस उद्देश्य से वहां शरण लिए थे, इसपर एटीएस की टीम लगातार जानकारी जुटा रही है। अब तक इनके उद्देश्य की जानकारी नहीं मिल सकी है।