#Breaking:पति पर पत्नी ने लगाया अश्लील वीडियो बना दहेज के लिए ब्लैक मेल करने का आरोप,चुटिया थाना मे प्राथमिकी दर्ज…

राँची। चुटिया थाना में लोअर चुटिया में रहने वाली एक पत्नी ने अपने पति पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर दहेज के लिए ब्लैकमेल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में पीड़िता ने अपने पति सहित सास-ससुर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि पीड़िता को उसके पति ने घुमने के लिये कुल्लु – मनाली ले गये और वहां नशीला पदार्थ पिला दिया और मेरी अश्लील विडियो बनाया। फिर उसे ब्लैक – मेल करने लगा। अपने घर- राँची आने पर विडियो दिखा कर बोला कि अगर दहेज के पूरा पैसा नहीं मिला तो मैं यह विडियों सोशल मिडिया पर वायरल कर दूंगा । मैंने यह सारी बातें अपने पिता को बताया तो मेरे पिता मार्च 2020 में वे मेरे ससुराल आये और मेरी बुरी हालत देखकर मेरे ससुरालवालों को काफी समझाया और 4 लाख रुपये भी दिए।

पैसे देने के बाद भी बढ़ता गया लालच

पैसे देने के बाद भी मेरे सासुराल वालो लालच और बढ़ गया और बाकी का दहेज का रूपया सभी लोग माँगने लगे। पैसे नही देने पर ये लोग मुझे खाना – पीना भी ठीक से नहीं देते , कोई बात – चीत नहीं करते थे एवं मेरे पति बाहर हॉल में सोफा पर सोते थे । मेरी हालत दिन पर दिन खराब होती चली गई तब मैंने सारी बाते अपने पिताजी को फोन कर के बतलाई और बोली कि मुझे लगता है कि यह लोग मुझे जला कर मार डालेंगे । इसके बाद मेरे पापा मेरे ससुराल आये और मेरा बुरा हाल देख कर मुझे अपने साथ ले आये। दिनांक 15.06.2020 को मेरे पापा मेरे ससुराल आये और मेरा बुरा हाल देख कर मुझे अपने साथ ले आये मेरे ससुराल वालों ने ना तो मुझसे और ना ही मेरे पिता से कोई बातचीत नहीं किया।दिनांक 16.07.2020 को मेरे पति एवम् ससुर तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ लेकर मेरे घर चुटिया और बाकी का दहेज की माँग करने लगें।मेरे मना करने पर मेरे पति मुझे मेरे पिताजी एवम् घर वालों के समक्ष ही मारपीट करने लगे यह हल्ला सुन कर आसपास पड़ोस के लोग जुटने लगे तो ये लोग जान से मारने की धमकी देते हुये अपनी कार से भाग गये।मेरे ससुराल वालों ने ना तो मुझसे और ना ही मेरे पिता से कोई बातचीत नहीं किया।थक हार कर फिर पीड़िता ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!