Breaking:बिहार में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 80.59% विद्यार्थी सफल,रोहतास के हिमांशु 481 अंक के साथ बने स्टेट टॉपर, समस्तीपुर के दुर्गेश को दूसरा स्थान…

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 80.59 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, रोहतास के हिमांशु 481 अंक के साथ बने स्टेट टॉपर, समस्तीपुर के दुर्गेश को दूसरा स्थान

पटना।मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।रोहतास के हिमांशु राज टॉपर हुए हैं। हिमांशु को कुल 481 अंक मिले हैं। द्वितीय स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार हैं। दुर्गेश को 480 अंक मिले हैं। औरंगाबाद के राजवीर, अरवल की जूली व भोजपुर के शुभम को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है। यानि कि तीसरे स्थान पर दो छात्र और एक छात्रा है। तीनों को 478 अंक मिले हैं। लखीसराय के तन्नू कुमार, औरंगाबाद के मुन्ना कुमार और नवनीत चौथे स्थान पर हैं। इन तीनों को 477 अंक मिले हैं।

BSEB की वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर देखें परीक्षाफल

एक नजर में मैट्रिक रिजल्ट

80.59 प्रतिशत विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में हुए सफल
2 लाख 38 हजार 93 छात्र प्रथम श्रेणी से हुए पास
1 लाख 65 हजार 299 छात्रा प्रथम श्रेणी से हुई पास
2 लाख 57 हजार 807 छात्र द्वितीय श्रेणी से हुए सफल
2 लाख 66 हजार 410 छात्रा द्वितीय श्रेणी से हुई सफल
1 लाख 17 हजार 116 छात्र तृतीय श्रेणी से हुए सफल
1 लाख 58 हजार 286 छात्रा तृतीय श्रेणी से हुई सफल
12 लाख 4 हजार 30 परीक्षार्थी हुए मैट्रिक में सफल
6 लाख 13 हजार 484 छात्र हुए सफल
5 लाख 90 हजार 545 छात्राएं हुई सफल
17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी परीक्षा।

इधर इस बार बिहार के जमुई स्थित सिमुलतला के राज रंजन ने टॉप टेन में बनाई जगह है। पूरे बिहार में राज रंजन को सातवां स्थान मिला है। जमुई बिहार बोर्ड का रिजल्ट निकलते ही हर बार की तरह इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट तो उम्मीद के अनुसार नहीं रहा लेकिन टॉप टेन में इस विद्यालय के 3 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है।

error: Content is protected !!