#BREAKING SIMDEGA:शहरी क्षेत्र के गुलजार गली में हुई चाकूबाजी,गुलजार गली निवासी राजा केशरी हुए घायल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।


विकास साहू,सिमडेगा
सिमडेगा।शहरी क्षेत्र के गुलजार गली में शुक्रवार रात्रि करीब 9:00 बजे के करीब गुलजार गली निवासी राजा केशरी को दो युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।घटना में राजा केशरी घायल हो गए।जिन्हें तत्काल लोगों की मदद से सदर अस्पताल सिमडेगा लाया गया।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब 09:00 बजे गुलजार गली स्थित जिला कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप केशरी के आवास के समीप भट्टिटोली के दो युवकों ने गुलजार गली निवासी राजा केशरी के ऊपर चाकू से हमला करते हुए भाग निकले।भागते हुए युवकों को स्थानीय युवकों के द्वारा दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की गई परन्तु वह मौके से भाग निकले।बताया गया कि जिस युवक ने राजा केशरी के ऊपर वार किया उसके पास चाकू था एवं एक अन्य युवक के पास भुजाली थी।जिसे लहराते हुए दोनों युवक पीछा कर रहे लोगों को डराते हुए भट्ठीटोली की ओर भाग निकले।

वहीं घटना की सूचना तत्काल सदर थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद सिंह को दूरभाष पर दी गई।जिसपर तत्काल थाना प्रभारी ने छापेमारी कर घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं एक युवक अब भी फरार बताया जा रहा है।दोनों युवकों की पहचान सिमडेगा शहरी क्षेत्र के भट्ठीटोली निवासी के रूप में की गई है।जिनमें एक युवक के पिता काफी नामी डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई लोग सिमडेगा सदर अस्पताल पहुँचकर घटना में शामिल युवकों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।वहीं कुछ देर बाद करीब 100-150 स्थानीय युवक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सिमडेगा सदर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग करने लगे।मामले की जानकारी पूर्व विधायक विमला प्रधान को दी गई।उनके द्वारा एसपी सिमडेगा श्री संजीव कुमार सिंह से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए।जिससे कि शहर में जो अमन-चैन बरकरार है वह पूरी तरह से बरकरार रहे।इस प्रकार शहर की शांति को बिगाड़ने वाले लोगों के कानून न्याय संगत फैसला करें।सिमडेगा जैसे शांतिप्रिय जगह पर इस प्रकार की आपराधिक गतिविधि को अंजाम देना निंदनीय है।वहीं घटना के बाद से सिमडेगा सदर थाना की पुलिस अलर्ट मोड पर है।

error: Content is protected !!