BREAKING:चाईबासा में नक्सलियों ने कि पोस्टरबाजी,लोगों में दहशत..

चाईबासा।नक्सलियों के मांद में घुसकर पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जबाब देने के साथ साथ भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के तीन महिला नक्सली की पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने के बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में बौखलाहट देखने को मिलने लगा है। इसी बौखलाहट के कारण दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादियों द्वारा जहां अपने महिला साथी प्रियंका , सुजाता को शहीद करार देते हुए पुलिस के विरूद्ध मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है वहीं मारे गये महिला साथी का बदला लेने के लिए पुलिस अफसरों को अपना निशाना साधा है और पोड़ाहाट में माओवादियों ने पोस्टरबाजी भी की है।भाकपा नक्सलियों ने सोनुवा थाना क्षेत्र के कई गांवों में भी पोस्टरबाजी की है।पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के खिलाफ पोस्टरबाजी की गयी है।मुठभेड में मारे गई तीन महिला नक्सलियों का बदला लेने की चेतावनी नक्सलियों ने दी है।

गांव में की पोस्टरबाजी

पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सोनुवा थाना क्षेत्र के झींगामिर्चा ,पताहातु और उर्निया क्षेत्र में मंगलवार को दक्षिणी जोनल कमेटी, भाकपा (माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन) भाकपा द्वारा किए गए पोस्टलिंग में लिखा है की पीएलजीए के एलजीएम कमाण्डर का शांति और सैनिक कामरेड प्रियंका और सुजाता का राजनीतिक बदला लेकर रहेंगे।। वही कामरेड शांति, प्रियंका और सुजाता के हत्यारे पुलिस अफसरों को मौत के घाट उतार देंगे।अमर शहीद कामरेड शांति, प्रियंका व सुजाता के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए जनयुद्ध को तेज करने का निर्णय लिया गया है। इस पोस्टरबाजी के बाद पुलिस हाइअलर्ट पर है। भाकपा संगठन संगठन के हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

error: Content is protected !!