प्रेमिका को भगाने के आरोप में प्रेमी गया जेल,प्रेमी चार बच्चों के पिता और प्रेमिका दो बच्चों की माँ है,पुलिस ने दोनों को हैदराबाद से बरामद किया

गढ़वा।चार बच्चों के पिता ने दो बच्चों की माँ को भगा ले गया था।करीब दो माह से भागकर छुप छुप कर रंगरेलियां मना रहा था।पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार।बताया जा रहा है कि जिले के रंका थाना पुलिस ने दो माह पूर्व घर से भागे एक शादीशुदा प्रेमी युगल को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने प्रेमी शिव नारायण यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जबकि प्रेमिका की मेडिकल जांच कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि कुदरूम के ढेंगुरा टोला की रहनेवाली एक शादीशुदा महिला को विश्रामपुर के बरवाहा टोला निवासी शिव नारायण यादव बहला-फूसलाकर एक अप्रैल को ले भागा था़।इस मामले में शिव नारायण के अलावे उसके भाई देव नारायण यादव एवं आनंद यादव के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद जांच में पता चला कि शिव नारायण उस महिला को भगा ले गया है।इसमें उसके भाई देव नारायण यादव व आनंद यादव ने भी सहयोग किया है।उन्होंने बताये की महिला दो बच्चे की माँ है, जबकि शिव नारायण चार बच्चों का पिता है।उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर हैदराबाद से उन्हें गिरफ्तार कर गढ़वा पुलिस शनिवार की देर शाम रंका थाना लायी।कोरोना जांच और अन्य कागजी प्रकिया के बाद आज जेल भेजा गया।वहीं महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

error: Content is protected !!